चुनाव जीतने के बाद कार्यालय पर लगाया कटआउट लावारिस पड़ा
राजगढ़ | विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए करीब 3 माह बीतने को है लेकिन अभी भी यहां मेला मैदान स्थित पानी की टंकी के नीचे कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न हाथ के पंजे का कट आउट लावारिस पड़ा है। इसे हटाकर अन्यत्र रखने का ध्यान किसी कार्यकर्ता को नहीं आया और करीब तीन माह से यह यही पर पड़ा है। इस कट आउट को पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के समय अपने कार्यालय पर लगाया था। चुनाव होने एवं रिजल्ट आने के बाद इसे यहां रख दिया गया।