नगर पालिका परिसर में हुआ आयोजन, छह माह में बनाना होंगे मकान
भास्कर संवाददाता | धार
नगर पालिका कार्यालय परिसर में मंगलवार को दोपहर बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के चौथे चरण के तहत लोगों को पहली किस्त प्रदान की गई। इसके लिए यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर के 412 लोगों को 60-60 हजार रुपए की राशि प्रथम किस्त दी गई है। इस योजना में ऐसे लोगों को छह महीने में अपना मकान बनना है। नींव बनने के बाद दूसरी किश्त जारी की जाएगी। पूर्व में 945 लोगों को योजना का लाभ दिया गया था। टेक्निकल स्कूल के पीछे वाली बस्ती, संजयनगर, अर्जुन कॉलोनी, ब्रह्माकुंडी और शहर के कुछ भाग के लोग यहां एकत्रित हुए थे। कार्यक्रम में सीएमओ विजयकुमार शर्मा, नपा अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान, बंटी डोड, पार्षद विपिन राठौर, अजय फकीरा, राहुल वर्मा, संजय ठाकुर, राजेश सिसौदिया, वाकिफ मोहम्मद आदि मौजूद थे।