तैयारियों को दे रहे अंतिम रूप, मंच से देश के प्रसिद्ध कलाकार बिखेरेंगे अपनी कला के रंग
भास्कर संवाददाता | मांडू
21 से 28 दिसंबर तक मांडू उत्सव होगा। 24 से 28 दिसंबर तक सांस्कृतिक यहां कार्यक्रम होंगे। साथ ही साहसिक गतिविधियां आकर्षण का केंद्र होंगी। जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। अधिकारियों का कहना है निर्धारित तारीख में मांडू उत्सव प्रारंभ होगा।
इस बार मांडू उत्सव अशर्फी महल और जामा मसजिद परिसर के पीछे मंच पर होगा। पिछली बार मीराबाई की जीरात पर यह उत्सव हुआ था। शहर से 3 किलोमीटर दूर होने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी आती थी। इसलिए कार्यक्रम स्थल का चयन पूर्व अनुसार होने की योजना बन रही है।
कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार पर होगा विशेष ध्यान
इस कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी शुरू हो गई है। धार ही नहीं इंदौर संभाग और कई पर्यटन स्थलों पर इसका प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। उसको लेकर भी जिला प्रशासन योजना बना रहा है। ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों और श्रोताओं को यहां लाया जाएगा। 24 से 28 दिसंबर तक 5 दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
देश और प्रदेश के जाने माने कलाकार और कला संस्कृति से जुड़े कलाकार इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गायन, वादन और नृत्य की विधा से जुड़े कलाकार अपनी अनूठी कला के रंग इस मांडव उत्सव मंच से बिखरेंगे। 5 दिन नृत्य की कई विधा के साथ अलग-अलग गायन होगा। उत्सव के दौरान अलग-अलग वादन होगा।
समय पर होगा कार्यक्रम
यह उत्सव आकर्षण
का केंद्र बनेगाा