गोहद | गर्मियों के दिनों में जहां राजस्थान में पानी का संकट पैदा होने लगता है, उसी के साथ जिले में ऊंटों व भेड़ों के झुंड दिखाई देने लगते हैं। ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को ऊमरी के खैरा गांव के पास रोड पर दिखाई दिया। झुंड के साथ चलने वाले किसानों ने सिंध नदी किनारे अपना पड़ाव डाला है। इन किसानों ने राजस्थान के करौली जिले के बाड़ी बसेड़ी गांव से मुरैना होते हुए जिले में प्रवेश किया है।