जुलाई माह के दौरान प्रदेशभर में मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। गुना में सबसे बड़ी कार्रवाई 28 जुलाई को हुई, जब एसडीएम शिवानी गर्ग की अगुवाई में खाद्य संरक्षा विभाग के 3 इंस्पेक्टर, सांची दूध केंद्र के अमले ने मिलकर जगदीश कालोनी में छापा मारा। यहां दूध, दही, मावा, पनीर आदि बनाने वाली कथित फैक्टरी में 500 लीटर दूध मिला। इसकी मौके पर जांच की गई तो उसमें मिलावट पाई गई। जानकारी ली गई तो पता चला कि दूध की ज्यादातर सप्लाई हाट रोड स्थित ममता डेयरी पर की जाती थी। इसके अलावा शादी व अन्य सामाजिक आयोजनों में भी इसे भेजा जाता था। मौके पर 8 घरेलू गैस सिलेंडर भी मिले। इस फैक्टरी को संचालित करने के कोई कागजात भी मौके पर नहीं मिले। इसके बाद प्रशासन ने हाट रोड के अलावा पंजाबी मोहल्ला स्थित ममता डेयरी को भी सील कर दिया था।