संजय स्टेडियम में खेली जा रही टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में गत विजेता इंदौर ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। उसने कोटा को 29 रन से हरा दिया। इस मैच में कोटा के बल्लेबाज पायलट सिंह ने 20वें ओवर में इंदौर के सबसे सफल गेंदबाज की जमकर धुनाई की। उन्होंने 6 गेंदों पर 26 रन ठोके लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
इंदौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवर में उसने 204 रन बनाए। गत विजेता यह टीम चैम्पियन की तरह ही खेली। ओपनर बल्लेबाजों ने तेजी से 43 रन जोड़े। इसमें रीतेश गुड़के ने मात्र 17 गेंदों पर 35 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का मारा। दूसरे ओपनर राकेश ने उनका साथ देते हुए 22 गेंद पर 35 रन बनाए। इसके बाद मोहित झाबा ने 28 गेंद पर 40 रन का योगदान दिया। टीम के शुरूआती 4 बल्लेबाजों ने 145 रन का योगदान दिया। बाकी 4 बल्लेबाज 49 रन बना पाए।
जवाब में कोटा की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बना पाई। हालांकि टीम के पायलट सिंह ने आखिरी ओवर में 5 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने 38 रन की पारी खेली। इसमें से 26 रन महज 6 गेंद पर बनाए। बाकी 12 रन बनाने में उन्होंने 17 गेंद खेली। इसी धीमी बल्लेबाजी की वजह से आखिरी ओवर में टीम पर दबाव बढ़ता गया। टीम के लिए नरेंद्र ने 40 रनों की पारी खेली। इंदौर के गेंदबाज अनमोल ने 4 विकेट झटके। हालांकि उनके ही एक ओवर में 26 रन भी पड़े। बुधवार को एमपी स्टेट और उत्तर प्रदेश के बीच मैच खोला जाएगा। यह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।