आरोन| पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योग प्रचारक अजीत यादव के द्वारा गुना जिले की आरोन ब्लाक के गांव रूसिया में निशुल्क पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है योग शिविर का शुभारंभ 1 दिसंबर को हुआ। योग शिविर में रोगानुसार योग का विशेष अभ्यास करवाया जा रहा है जैसे कमर दर्द के लिए पैरालाइसिस घुटनों दर्द गैस कब्ज से बवासीर अनिद्रा, पाचन क्रिया, मधुमेह श्वास संबंधित सभी रोगों के लिए पूर्ण विधिवत तरीके से योगाभ्यास करवाए जा रहे हैं। योग शिविर के दौरान ग्राम में नशा मुक्ति रैली बाल संस्कार शिविर, स्वच्छता, विद्यालय में विद्यार्थी संस्कार शिविर अभियान, योग जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। योग शिविर में बताया गया है कि हम सब लोग नशा तनाव हिंसा व समस्त दुखों अमानवीय कृत्यों से मुक्त पूर्ण स्वस्थ सुखमय समृद्धि में एवं शांति में जीवन जीने के लिए योग को सर्वोच्च प्राथमिकता देना होगा।