तीर्थ दर्शन के तहत शिर्डी की यात्रा 21 सितंबर से
गुना | मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पहली बार शिर्डी की यात्रा कराई जाएगी। 21 से 24 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा में 250 लोगों को भेजा जाएगा। इसके लिए आवेदन की तारीख निकल चुकी है और जल्द ही चयनित हुए यात्रियों की सूचना उनके पास पहुंचा दी जाएगी। इसके बाद यात्रियों से कहा है कि वे सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।