गुना| जेसीआई गुना सेंट्रल के जेसी सेवा सप्ताह में मंगलवार की रात लक्ष्मीगंज में स्लो स्कूटर रेस प्रतियोगिता कराई गई। इसमें महिला और पुरुषों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता देवेंद्र सिंह सोलंकी के संयोजन में हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में हेमराज किरार मौजूद रहे। साथ ही सुनील सोनी, धर्मेंद्र जैन, दीपक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, नीलेश सिंघल आदि मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को धीमी गति में अपना स्कूटर चलाना था, जो सबसे ज्यादा धीमी गति में अपना स्कूटर चलाता, वह विजेता बना। महिला और पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता अलग-अलग कराई गई। जेसी भवन में टेलेंट हंट प्रतियोगिता भी कराई गई।