ग्वालियर. बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, ''अगर जवाबदेही तय नहीं होगी तो मोदी जी कितने भी सपने देख लें। लेकिन अगर योजनाएं जमीनी स्तर पर नहीं उतरेंगी तो आम जनता को उसका फायदा नहीं मिल पाएगा। हर योजना के साथ जवाबदेही फिक्स होनी चाहिए।''
लोकसभा में और क्या बोले बीजेपी MP
- उन्होंने कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बहुत सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। लेकिन कई स्टेट-जिलों में इन योजनाओं के क्रियान्वयन ठीक तरह से नहीं हो रहा। इस वजह से आम जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा।''
- अनूप ने अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना में श्योपर की चर्चा करते हुए कहा, ''क्षेत्र में 703 ग्राम पंचायतों में अभी तक सिर्फ 133 खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बन पाए।''
- बीजेपी सांसद के सवाल उठाने पर योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, ''मंत्रालय जवाबदेही तय करने के लिए ही योजनाओं का मूल्यांकन करते हैं। योजनाओं की निगरानी के 3 स्तरीय प्रावधान हैं। मूल्यांकन किया जाता है और खामियां पाए जाने पर उन्हें ठीक किया जाता है।''
- बता दें, अनूप मिश्रा मध्य प्रदेश के मुरैना से बीजेपी सांसद है।
क्या है मोदी की शौचालय योजना...
- केंद्र सरकार गांवों को निर्मल बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना का संचालन कर रही है।
- योजना के तहत ऐसे परिवार जिनके घरों में शौचालय नहीं है और उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है उन्हें आर्थिक रूप से मदद देकर शौचालय निर्माण के साथ ही नियमित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
- शौचालय बनवाने के लिए हर परिवार को 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में देने की व्यवस्था है। ये धनराशि वर्तमान में ग्राम पंचायतों के द्वारा दी जाती है।