ग्वालियर. शहर के फूलबाग चौराहे पर एक चोर को पब्लिक ने पकड़ा और जमकर पिटाई की, इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। चोर फूलबाग चौराहे पर शॉप्स को सामान सप्लाई करने आए सेल्समैन के बैग में रखे सिगरेट के बंडल को चुरा कर भाग रहा था। ये है मामला....
- गुरुवार को फूलबाग पुलिस चौकी के पास एक सिगरेट कंपनी का सेल्समैन फूल सिंह जादौन एक क्लाइंट शॉप पर सप्लाई देने आया था।
- फूल सिंह शॉप ओनर से बातचीत में बिजी हो गया, तभी मौका देख चोर ने उसके बैक से सिगरेट के बंडल पार कर लिए।
- चोर बंडल लेकर भागने लगा तभी पब्लिक ने उसे दे लिए। राहगीरों ने उसे चोरी कर भागते देखा तो पकड़ लिया, और जमकर पिटाई की।
- पब्लिक की पिटाई से बचने के लिए चोर ने पेट में दर्द का बहाना बनाया,लेकिन पब्लिक ने पुलिस को बुलाकर चोर उनकी टीम के सुपुर्द कर दिया।
- चोर ने पुलिस के चंगुल से भी छूट कर भागने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पब्लिक की मदद से पुलिस टीम चोर को Dial-100 FRV में डाल कर पड़ाव थाने ले गई।