- फिल्म के डायलॉग्स व पोस्टर पर दर्ज चंबल टूरिज्म के स्लोगन पर जताई आपत्ति
मुरैना। चंबल के डकैतों पर बन रही बॉलीवुड मूवी सोन चिड़िया में चंबल टूरिज्म के मोनो के दुरुपयोग व क्षेत्र की छवि को बदनाम करने वाले डायलॉग्स व पोस्टर स्लोगन को लेकर फिल्म प्रोडक्शन हाउस सहित प्रोड्यूसर, डायरेक्टर व फिल्म में किरदार निभाने वाले कलाकारों को बुधवार को लीगल नोटिस भेजा गया है।
शिक्षा मित्र फाउंडेशन ग्वालियर के प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह मावई की ओर से ग्वालियर हाईकोर्ट के एड. राजेंद्र सिंह ने सोन चिड़िया मूवी बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस आरएसव्हीपी मूवी मुंबई सहित प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला, डायरेक्टर अभिषेक चौबे और फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, आशुतोष राणा, मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी व भूमि पेडनकर को 13 फरवरी को यह लीगल नोटिस भेजा है।
ये बताई वजह: नोटिस में कहा गया है कि सोन चिड़िया मूवी में चंबल क्षेत्र को बहुत ही अपमान जनित व मानहानिकारक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। चंबल टूरिज्म शब्द का फिल्म में गलत ढंग से प्रस्तुतिकरण किया गया है। इससे क्षेत्र की ऐतिहासिक पुरासंपदाओं जैसे मितावली, पढ़ावली, बटेश्वर, डॉल्फिन/घड़ियाल सेंक्चुरी सहित त्रेतायुगीन शनि मंदिर आने वाले पर्यटकों में भय का भाव बनेगा। जिससे क्षेत्र के टूरिज्म को काफी नुकसान होगा। अत: ऐसे अभद्र संवाद व क्षेत्र की छवि को बदनाम करने वाले सीन तत्काल हटाएं।