अपर कलेक्टर अनूप सिंह ने ऐसे पांच खाद्य पदार्थों के कारोबारियों पर 12 लाख रुपए जुर्माना किया है, जिनके यहां से लिए गए सैंपल में मिलावट मिली थी। इनमें से एक तो बिना रजिस्ट्रेशन के धंधा कर रहा था। दूसरी तरफ लाइसेंसी कारोबारियों की जांच के लिए निकले खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश धाकड़ ने एनबी बाजार, विवेक नगर से दो नमूने लिए। यहां से बेसन और अचार मसाले के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इसी टीम ने दो लाइसेंसियों के ठिकानों की भी जांच की पर वे दोनों कारोबार बंद कर चुके हैं।
लैब के लिए मिले 50 लाख रुपए
मेहरा में आरटीओ ऑफिस के पास सर्वे क्रमांक 861 की 0.408 हेक्टेयर जमीन पर फूड लैब बननी है। इस पर कुल खर्च 496.76 लाख रुपए आएगा। विभाग ने पहली किस्त के रूप में 50 लाख रुपए जारी कर दिए हैं। अब मप्र गृह निर्माण मंडल प्रस्ताविक लैब के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। कुल 11000 वर्ग फीट में यह भवन एक साल में बनकर तैयार होना है।
विवेक नगर से नमूना लेते खाद्य सुरक्षा अधिकारी।
इन पांच कारोबारियों पर हुआ है जुर्माना