विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से मानसिंह के लगा कृत्रिम पैर
ग्वालियर| दुर्घटना में पैर गंवाने वाले उदयपुरा निवासी मानसिंह अब पहले की तरह बिना किसी सहारे के चल फिर सकेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्वालियर के प्रयासों से सोमवार को जबलपुर के सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज में उन्हें कृत्रिम पैर लगाया गया। अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर मंगलवार को ग्वालियर लौटे मानसिंह ने प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश ऋतुराज सिंह चौहान को बताया कि कृत्रिम पैर लगने के कारण उन्हें काफी आसानी हो रही है। जानकारी के अनुसार, यह ग्वालियर शहर का पहला मामला है जिसमें जिला न्यायाधीश दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पीड़ित को नि:शुल्क कृत्रिम अंग लगाया गया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट जज जस्टिस अजीत सिंह की पहल पर जबलपुर स्थित मेडिकल काॅलेज में एक यूनिट स्थापित की गई है, जिसमें ज़रुरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग लगाए जाते हैं। जो भी दिव्यांग इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, वे जिला न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।