ग्वालियर| कुुरुक्षेत्र से चलकर मथुरा तक आने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस का स्टापेज खजुराहो तक करने की तैयारी रेलवे कर रहा है। खजुराहो तक इस ट्रेन का स्टापेज बढ़ा तो इसका फायदा ग्वालियर सहित अंचल के लोगों को भी मिलेगा, क्यांेकि यह ट्रेन अभी मथुरा तक आती है। इसके बाद आगरा, धौलपुर, ग्वालियर और झांसी के साथ ललितपुर से होते हुए खजुराहो जाएगी। हालांकि प्रस्ताव में टीकमगढ़ व छतरपुर में ट्रेन को स्टापेज देना शामिल नहीं किया। इससे इन दो शहरों के लोगों को लाभ नहीं मिलेगा।