प्र देश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के ग्वालियर दौरे से रोशनीघर को काफी लाभ मिला। मंत्री की नजर में आने के लिए अफसरों ने पूरे कार्यालय का कायाकल्प कर दिया। वर्षों से छंटाई का इंतजार कर रहे पेड़ों का बोझ उतर गया और छोटी-मोटी टूट-फूट भी दुरूस्त कर दी गई।