ग्वालियर| महाराष्ट्र के नासिक मेें 7 दिसंबर से एसजीएफआई की 65वीं राष्ट्रीय फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में एबनेजर हायर सेकंडरी स्कूल की तलवारबाज समीक्षा सिंह सीबीएसई टीम का प्रतिनिधित्व करेंगीं। समीक्षा का चयन गत माह करनाल के करन स्टेडियम में हुई चयन ट्रायल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के आधार पर हुआ। स्कूल के प्राचार्य प्रदीप हांडा और आशा सिंह ने संयुक्त रूप से समीक्षा की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए चैंपियनशिप में स्वर्णिम सफलता अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया। बताना मुनासिब होगा कि समीक्षा कोच हरीश गुप्ता से तलवारबाजी के गुर सीख रही हैं।