विजयी ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के साथ ग्वालियर की टीम।
संभागीय अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट (पुरुष) टूर्नामेंट में मेजबान ग्वालियर टीम के गेेंदबाज पवन ने लिए 5 विकेट
पवन सेंगर की कसी और सटीक गेंदबाजी के दम पर मेजबान ग्वालियर ने यहां खेले गए संभागीय अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट टूर्नामेंट की विजयी ट्रॉफी अपने नाम की। मेजबान टीम ने मंगलवार को खेले फाइनल मुकाबले में शिवपुरी को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पवन सेंगर की गेंदबाजी आकर्षण का केंद्र रही, जिन्होंने हैट्रिक बनाने के साथ कुल 5 विकेट झटककर अपनी टीम ग्वालियर के लिए जीत की राह आसान की।
तीन दिवसीय टूर्नामेंट में अंतिम दिन मेजबान ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मेजबान गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए मेहमान टीम को महज 92 रन के मामूली स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। हालांकि इस दौरान मेहमान बल्लेबाजों ने मैच में लौटने के लिए विकेट पर टिक कर खेलने की कोशिश की। लेकिन पवन के आगे बल्लेबाज विकेट पर रुक नहीं सके। अकेले पवन ने 19 रन देकर 5 विकेट लिए। शिवपुरी के लिए यश ने 35 रन और आयुष ने 32 रन जोड़े। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान ग्वालियर की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में तेजतर्रार हाथ चलाने वाली मेजबान के लिए कुशाग्र ने 19 रन की पारी खेली। मेहमान टीम की तरफ से इमरान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंेने 13 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। हालांकि उनकी इस गेंदबाजी का टीम को कोई लाभ नहीं मिला। इस प्रतियोगिता से चयनित क्रिकेटर्स को आगामी समय में आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने वाली वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के दौरान चयन समिति के सदस्य बतौर डाॅ. सतीश गुप्ता और मनोहर कटारिया के साथ विभिन्न कॉलेज के खेल अधिकारी मौजूद रहे।
cricket event
स्पोर्ट्स रिपोर्टर . ग्वािलयर
पवन सेंगर