शिवपुरी। फेसबुक सोशल साइट पर एक युवती की छह माह पूर्व युवक से दोस्ती हो गई। कुछ ही समय में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने साथ भगाकर ले गया। शादी के बहाने युवती का दैहिक शोषण किया और आगरा में अकेला छोड़कर भाग गया। युवती अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी घटना की जानकारी दी।
इसके बाद परिजनों के साथ भौंती थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने झांसी निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक झांसी की रहने वाली साढ़े अठारह साल की युवती पिपारा गांव में अपने मामा के घर आई थी। यहां 14 नवंबर 2018 को अचानक लापता हो गई। करीब तीन महीने से लापता युवती अचानक अपने घर पहुंची। युवती ने परिजनों को बताया कि झांसी के रहने वाले युवक से छह माह पूर्व उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर भागकर शादी करने के लिए दबाव बनाया। युवक उसे आगरा ले गया और यहां शादी करने के बहाने दैहिक शोषण करता रहा।