हरदा| लॉटरी से चुने गए पीएम आवास के 300 हितग्राहियों को 10 दिसंबर तक 20 हजार रुपए जमा कराना है। इसके लिए उन्हें पत्र जारी कर दिया है। सीएमओ जीएस यादव ने बताया कि हितग्राही को नपा में 20 हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट जमा कराना है। नियत दिनांक के बाद प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों को पीएम आवास आवंटित किया जाएगा। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि पीएम आवास के हितग्राही पर किसी को आपत्ति है तो वह प्रमाण सहित नपा में आपत्ति दर्ज करा सकता है।