घर में माता-पिता के बीच छोटी-छोटी बातों पर रोज-रोज हाेने वाले झगड़ों से परेशान युवती ने मंगलवार दोपहर को जहरीला पदार्थ पीकर जान देने का प्रयास किया। तबीयत बिगड़ने पर पिता बेटी को जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे। गंभीर हालत में युवती का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि रन्हाई निवासी सुभाष चौहान और उनकी प|ी में घरेलू मामलों को लेकर रोजाना झगड़ा होता है। बेटी सुष्मा (19) ने माता-पिता को समझाने का कई बार प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। घरेलू कलह से तंग आकर सुष्मा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी होने पर पिता उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है।