हरदा ब्लॉक के 11, खिरकिया के 15 और टिमरनी के 10 शामिल
भास्कर संवाददाता | हरदा
जिले के 36 ग्राम पंचायत सचिवों का ट्रांसफर किया गया। जिला पंचायत सीईओ लोकेश कुमार जांगिड़ ने इस संबंध में 5 जुलाई को आदेश जारी किए हैं। सचिवों में हरदा ब्लॉक के 11, खिरकिया ब्लॉक के 15 और टिमरनी ब्लॉक के 10 शामिल हैं।
सीईओ के जारी आदेश के अनुसार दीपक पुजारी मोहनपुर से दीपगांवकला, भागीरथ ढोके दीपगांवकला से मोहनपुर, प्रभावकर राव पोखरनी से लोलांगरा, रामनारायण राजपूत लोलांगरा से पोखरनी, गणेश कानवा ढोलगांवकला से बड़नगर, नंदराम बघेल रहटाखुर्द से पांचातलाई, अरविंद कुशवाहा कड़ौला उबारी से झाड़पानवीन, महेश राजपूत कायदा से झाड़बीड़ा, सुरेश राजपूत पीपल्याखुदिया से रामटेक रैयत, शशिकांत मालवीय रामटेक रैयत से चिकलपाट, सुरेश विश्वकर्मा मोरगड़ी से पीपल्या खुदिया, रामचंद्र तोमर सोमगांवकला से सांवरी, जगन्नाथ मीणा पीपल्या भारत से जिनवानिया, प्रेमनारायण राठौर जिनवानिया से सिराली, मनोज पालीवाल पाहनपाट से धनवाड़ा, हेमंत राजपूत धनवाड़ा से बारंगी, रामस्वरुप निकुम बारंगी से पाहनपाट, राजेश खोदरे भगवानपुरा से पीपल्या भारत, राजेश विश्वकर्मा पटाल्दा से मोरगड़ी, महेंद्र सिंह तोमर तजपुरा से ढोलगांवकला, यशवंत सोलंकी पानतलाई से नौसर, अशोक जाट भादूगांव से रवांग, लोकेश जाट सोनतलाई से रातामाटी, विष्णु निकुम कांकरदा से टेमरूबहार, राजेंद्र जाट रेलवां से राजाबरारी, महेश जाट रातातलाई से कपासी, भगतराम लेगा कोलीपुरा से बड़झिरी, सुनील मांगीलाल डगांवानीमा से चंद्रखाल, बलराम कुशवाहा हीरापुर से बोरपानी, आरके तिल्लौरे निमाचाखुर्द से हंडिया, संदीप देवराले टेमरूबहार से चारखेड़ा, परमेंद्र राजपूत राजाबरारी से रेलवां, धीरज बांके कपासी से रातातलाई, नंदराम मर्सकोले बड़झिरी से कोलीपुरा, दिनेश सकतपुरिया चंद्रखाल से डगांवानीमा और लल्लू सिंह बोरपानी से हीरापुर हो गया है।
जिला पंचायत सीईओ लोकेश कुमार जांगिड़ ने बताया है कि ग्रामीणों के काम रुक रहे थे। ग्रामीण ग्राम पंचायतोंे और जनपद पंचायत के चक्कर काट रहे हैं। उनके काम पूरे नहीं हो रहे है। इस कारण लोगों के काम प्राथमिकता से निपटाने के लिए सचिवों के विभाग में बदलाव किया है।