धामनिया के पास पिकअप बस की टक्कर, एक गंभीर
सिवनीमालवा | मरदानपुर (सिराली) से सिवनीमालवा खाद लेने आ रही पिकअप धामनिया के पास बस से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार मरदानपुर निवासी बद्रीप्रसाद पिता गंगाबिसन (50) घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे पिकअप से बाहर निकाला। उसे जिला चिकित्सालय रैफर किया है।