इटारसी| रेल कर्मचारी पर्यावरण संरक्षण एवं जल बचाओ फाउंडेशन ने मंगलवार को गुरूनानक जयंती पर गुरुद्वारा भवन आयोजित लंगर कार्यक्रम में स्टील के गिलास का स्टॉल लगाकर डिस्पोजल ओर प्लास्टिक उपयोग न करने की अपील। रेल कर्मचारी डिप्टी एसएस विनोद चौधरी ने बताया वह अपनी टीम के साथ हमेशा सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में पहुंचकर डिस्पोजल और प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की अपील करते है। टीम के अखिलेश राजपूत, डिप्टी एसएस वीरबल सिंह, गोपाल कुशवाहा, मंटू कुमार, महेश मेहरा, विनय चावडा, अर्जुन चावडा, रामकुमार कुर्मी, दिलीप यादव सहित अन्य रेलकर्मी स्टॉफ ने सहयोग किया।