• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narmadapuram
  • PC Sharma; Congress Leader And Madhya Pradesh Minister PC Sharma District Planning Committee Meeting Harda Latest News And Updates

कांग्रेस नेता ने फोटो दिखाते हुए कहा- मंत्रीजी जिन्हें आप मिठाई खिला रहे वे गुंडे; गुस्से में पीसी शर्मा बोले- चल भाग यहां से

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भीड़ में जैकेट पहने खड़े कांग्रेस नेता को फटकार लगाते मंत्री पीसी शर्मा।
  • जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने सोमवार को हरदा आए थे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
  • कांग्रेस नेता वर्मा आपा खो बैठे और अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए

हरदा. जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा सोमवार को जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने हरदा पहुंचे। यहां उन्हें अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा ने मंत्री शर्मा को कुछ फोटो दिखाते हुए कहा कि जिन्हें आप मिठाई खिला रहे हैं वे कांग्रेस के गुंडे हैं और मुझे परेशान कर रहे हैं।  

ये भी पढ़े
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने घोषणा की- पचमढ़ी में रहवासियाें के घर रुक सकेंगे टूरिस्ट
यह सुनते ही मंत्री शर्मा नाराज हो गए और सैकड़ों लोगों के सामने वर्मा को डांटते हुए चले जाने को कहा। मामला बिगड़ा तो शैलेंद्र वर्मा आपा खो बैठे और अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इसके बाद शैलेंद्र को पुलिस खींचती हुई भीड़ से बाहर लाई और पुलिस थाने ले गई। इस दौरान शैलेंद्र मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी करते रहे। दोपहर में कांग्रेस नेता के तेवर ढीले पड़ गए और करीब 3 घंटे बाद माफी मांगने पहुंचे। यहां पीसी शर्मा के पैर पकड़कर माफी मांगी। 

क्या है मामला 
कांग्रेस नेता शैलेंद्र वर्मा करीब 30 साल से एक किराए के मकान में रहते हैं। मकान मालिक ने उन्हें बेदखली का नोटिस दिया है। लेकिन, शैलेंद्र मकान खाली नहीं करना चाहते। इसी नोटिस को रद्द कराने वे पीसी शर्मा के पास पहुंचे थे। उनके पास जो फोटो थे, वे उसी मकाम मालिक के थे, जिसमें पीसी शर्मा उन्हें मिठाई खिला रहे थे।

खबरें और भी हैं...