- बुधवार दोपहर निर्माणाधीन बिचौली मर्दाना पानी की टंकी पर हुई घटना
- बाद में युवक को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया
Dainik Bhaskar
Dec 04, 2019, 06:09 PM ISTइंदौर. बिचौली मर्दाना की पानी की टंकी पर बुधवार दोपहर 12वीं का छात्र चढ़ गया। इसकी खबर मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। युवक के पिता भी वहां पहुंचे और बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। काफी मशक्कत के बाद छात्र को उतारा गया। कनाड़िया पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिचौली में रहने वाला 18 वर्षीय संदीप पिता रमेश दोपहर में पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसके पिता व अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उसे समझाइश दी लेकिन वह नहीं माना। इस पर कर्मचारियों ने उसे उतारा। इस दौरान डायल-100 और कनाड़िया पुलिस भी पहुंच गई। युवक को परिजन के साथ पुलिस ने एमवाय अस्पताल भेजा। जलकार्य समिति प्रभारी बलराम वर्मा ने बताया युवक कर्मचारियों के बीच में चढ़ गया था। लोगों को लगा कि वह खुद वर्कर है। युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।