- विश्व विकलांगता दिवस पर बाणगंगा स्थित मानसिक चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन
Dainik Bhaskar
Dec 03, 2019, 06:30 PM ISTमनोरोग विशेषज्ञ डॉ उज्जवल सरदेसाई ने बताया कि इस सिंड्रोम में वे एक तरह से डिसेबल हो जाते हैं। पिकनिक पर ले जाने का मकसद उनका वातावरण बदलना था। अधीक्षक डाॅ. रामगुलाम राजदान बताते हैं कि 16 मरीजों को पुनर्वास के लिए चिड़ियाघर ले जाया गया। अस्पताल के हाफ-वे होम में कुल 32 मानसिक रोगी भर्ती है। उनमें 16 महिलाएं और 16 पुरुष है। इन्हें डे-केयर सेंटर में आत्मनिर्भर करने के लिए कार्य सिखाए जाते हैं। विश्व में आज तीन फीसदी आबादी किसी ना किसी प्रकार के मानसिक रोग से पीड़ित है। इन 16 मरीजों के लिए खेल गतिविधियां भी की गई। अस्पताल से डॉ. माेनल, डॉ. प्रियस, ज्योति त्रिवेदी, शिवानी पलुस्कर, कृष्णगोपाल पाल, मूलचंद बारिया व स्टॉफ मौजूद थे।