- पुराने पुल से श्मशान तक ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी से शिप्रा नदी के किनारों की पॉलीथिन और कचरा उठाकर ट्राॅली में भरा गया
Dainik Bhaskar
Dec 03, 2019, 10:58 AM ISTदेवास.शिप्रा नदी तट पर स्वच्छता अभियान सोमवार को सुबह 10.30 बजे से मां शिप्रा नदी बचाओ समिति, ग्राम पंचायत शिप्रा और प्रजापति समाज द्वारा चलाया गया। अभियान के तहत शिप्रा घाट, पुराने पुल से श्मशान तक ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी से शिप्रा नदी के किनारों की पॉलीथिन और कचरा उठाकर ट्राॅली में भरा गया। नदी से करीब पांच ट्राॅली कचरा निकाला गया। शिप्रा नदी प्रचार समिति अध्यक्ष राजेश बाराना ने बताया, जिला प्रशासन से मांग है कि शिप्रा डेम से लगाकर घाट तक दोनों किनारे पर गंदगी पसरी है। आए दिन नई व पुरानी पुल से आने-जाने वाले श्रद्धालु पूजन सामग्री नदी में डालते हैं।
पुलिया के दोनों तरफ जाली लग जाए तो कचरे से निजाद मिल जाएगी। नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चलाकर नदी को स्वच्छ निर्मल बनाए। सरपंच प्रतिनिधि विश्वास उपाध्याय, कमल जोशी, मुकेश जाटव, कैलाश बाबा, ईश्वर प्रजापति, दयाराम देवलिया, चंपालाल जेठीवाल, जगदीश मांगरोला, देवीलाल परिहार प्रजापति, बद्री जोशी आदि ने नदी तट को स्वच्छ बनाने की मांग की है।