BJP की महिला विधायक का वीडियो वायरल, बोली-जो करना वो कर लो में नहीं डरती
विधायक उमादेवी खटीक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विधायक ग्रामीणों पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं।
bhaskar news | Last Modified - Apr 17, 2018, 11:32 AM IST
दमोह(एमपी)। दमोह के हटा जनपद क्षेत्र में किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची हटा विधायक उमादेवी खटीक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विधायक ग्रामीणों पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो में विधायक भड़कते हुए यह भी बोल रही हैं कि तुम लोगाें को जो करना है कर लो अभी चुनाव नहीं हैं मैं वोट मांगने नहीं आई। विधायक बोली जो करना है कर लो...
- कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवाओं ने कहा कि चुनाव के बाद मात्र तीन बार यहां आई हैं।
- वहीं विधायक से क्षेत्र में विकास को लेकर प्रश्न किए तो विधायक ने कहा काम किए जा रहे हैं। टंकी के लिए भी मैंने पैसे दिए हैं।
- इसी बीच कुछ युवाओं ने कहा कि कौन से काम किए हैं तो विधायक अचानक भड़क गईं और कहा कि वो अभी यहां पर वोट मांगने नहीं आई हैं, अभी चुनाव नहीं हैं।
- ग्रामीणों को जो करना है कर लें, वे स्वतंत्र हैं। इसी बीच विधायक ने कहा कि हमने दस साल में जो विकास कार्य कराए हैं उसके पहले किस सरकार कराए हैं।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)