- Hindi News
- National
- Indore News In The Old Place Noc For A New House Worth Rs Three Thousand Rupees Revenue Inspector Gets Imprisoned For Four Years
पुराने की जगह नए मकान की एनओसी के लिए साढ़े तीन हजार रुपए रिश्वत, रेवेन्यू इंस्पेक्टर को चार साल की कैद
जिला कोर्ट ने रिश्वत लेते पकड़े गए रेवेन्यू इंस्पेक्टर को चार साल की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया। आरोपी ने एक मकान तोड़कर दोबारा बनाने के लिए दी जाने वाली एनओसी के पूर्व मकान का निरीक्षण करने और रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी। आरोपी का नाम वेदप्रकाश पंड्या निवासी नार्थ राजमोहल्ला इंदौर है।
आरोपी ने 17 दिसंबर 2015 को साढ़े तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। तब वह कलेक्टोरेट में राजस्व निरीक्षक था। रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद उसका तबादला देवास हो गया था और वर्तमान में वह उज्जैन में सहायक भू-अधीक्षक के पद पर पदस्थ है। गुरुवार को विशेष न्यायाधीश जेपी सिंह ने आरोपी को भ्रष्टाचार अधिनियम की एक धारा में तीन वर्ष और दूसरी धारा में चार वर्ष की कैद एवं तीन हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाते हुए जेल वारंट बनाने के आदेश दिए।