- शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर दायर जनहित याचिका पर सोमवार को हुई सुनवाई
इंदौर. शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर दायर जनहित याचिका पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। नगर निगम को हाई कोर्ट के समक्ष पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश की। निगम ने रिपोर्ट में कहा कि कुत्तों के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है। रोजाना जहां भी आवारा कुत्ते मिल रहे हैं उनका बंधियाकरण किया जा रहा है। उन्हें टीके भी लगाए जा रहे हैं।
इंदौर नगर निगम के अनुसार आम लोग भी इस काम में सहयोग कर रहे हैं। साकेत नगर जोन को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में रखा गया हैं। यहां पर टोल फ्री नंबर भी स्थापित किया है। लोग सूचना देते हैं वहां पर टीम भेजकर कुत्तों को पकड़ा जाता है, फिर उन्हें ट्रेचिंग ग्राउंड में बनाए गए क्लिनिक में ले जाकर ऑपरेशन किया जाता है।
याचिकाकर्ता ने कोर्ट में आवेदन लगाया कि यह मामला बहुत व्यापक है, लिहाजा स्मार्ट सिटी कंपनी, इंदौर विकास प्राधिकरण और वेटनरी विभाग को भी पक्षकार बनाया जाना चाहिए। कोर्ट ने तीनों को पक्षकार बनाने के नोटिस भी जारी कर दिए।