भमौरी में मंगलवार को दिनदहाड़े चार युवकों ने 50 हजार रुपए के विवाद में जबलपुर मोटर्स के सेल्समैन का अपहरण कर लिया। बदमाश उसे मारपीट कर ले गए और कई किलोमीटर इलाके में घुमाते रहे। खजराना इलाके से वे एलआईजी की तरफ गए, तब सेल्समैन ने भीड़-भरे इलाके में शोर मचा दिया और चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना का पता चलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया।
विजय नगर टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि परस्पर नगर में रहने वाले सुभाष पाटीदार भमौरी स्थित जबलपुर मोटर्स में सेल्समैन हैं। पाटीदार ने बताया कि 2016 में उन्होंने आलापुरा निवासी मोहम्मद अहमद खान से 50 हजार रुपए उधार लिए थे, जो लौटा भी दिए थे। इस लेन-देन की कोई लिखा-पढ़ी नहीं की थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अहमद, उसका भाई यूसुफ, जावेद, अनिल सिरसिया स्कॉर्पियो (एमपी 09 सीएन 7149) से उनके ऑफिस आए और बोले कि तू हमारे उधार लिए रुपए कब लौटाएगा? पाटीदार ने रुपए लौटा देने की बात कही तो चारों ने गाली-गलौज की और ऑफिस के बाहर बुलाकर मारपीट करने लगे। चारों उन्हें जबर्दस्ती स्कार्पियो कार में बैठाकर ले गए। आरोपी काफी देर तक पाटीदार को विजय नगर, खजराना इलाके में घुमाते रहे। उन्होंने गाड़ी से कूदकर खुद को बचाया।
सेल्समैन का अपहरण करने वाले आरोपी।