पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर. मप्र में आगामी विस चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को समन्वय समिति से लेकर जिला अध्यक्ष तक के घोषित नामों में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को को-आर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं सुरेश पचौरी को इलेक्शन प्लानिंग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। सीनियर लीडर महेश जोशी को दिग्विजय सिंह की टीम में जगह दी गई है, वहीं पूर्व राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा को प्लानिंग कमेटी मेंबर बनाया गया है। बता दें कि इंदौर से अर्चना जायसवाल, विजयालक्ष्मी साधाै, प्रवीण कक्कर को भी शामिल किया गया है।
ऐसी है नई टीम
समन्वय समिति
दिग्विजय सिंह - चेयरमैन
मेंबर - महेश जोशी, रामेश्वर नीखरा, मुजीब कुरैशी, सत्यव्रत चतुर्वेदी, बिसाहूलाल सिंह, विनय दुबे, राजेंद्र सिंह गौतम, हर्ष सिंह नरवरिया, महेंद्र जोशी, सोहन वाल्मीकी, विभा पटेल, सुनील सूद।
इलेक्शन कैंपेन कमेटी
ज्योतिरादित्य सिंधिया - चेयरमैन
मेंबर - कांतिलाल, भूरिया, अरुण यादव, विवेक तन्खा, इंद्रजीत पटेल, आरिफ अकील, मुकेश नायक, राजमणि पटेल, सज्जन वर्मा, रामबरन सिहं गुर्जर, राजवर्धन दातेगांव, हर्देव मोहन जैन, मनोज पाल यादव, अर्चना जायसवाल, रामगोपाल सिंह राजपूत।
इलेक्शन प्लानिंग कमेटी
सुरेश पचौरी - चेयरमैन
मेंबर - केपी सिंह, सईद अहमद, विजय लक्ष्मी साधौ, शोभा ओझा, उमंग सिंघार, रमेश अग्रवाल, प्रवीण सक्सेना, प्रवीण कक्कर।
मेनिफेस्टो कमेटी
राजेंद्र सिंह चेयरमैन
विवेक तन्खा - वाइस चेयरमैन
मीनाक्षी नटराजन - वाइस चेयरपर्सन
नरेंद्र नाहटा- कन्वेनर
डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी
हजारीलाल रघुवंशी - चेयरमैन
चंद्रप्रभास शेखर - को-चेयरमैन
मेंबर - चंद्रमोहन, सत्यनारायण पंवार, मंजू राय
मीडिया कमेटी
माणक अग्रवाल- चेयरमैन
मेंबर - पंकज चतुर्वेदी, पंकज शर्मा
जिला अध्यक्ष
1- विथल दास मीना, गुना
2- बैजनाथ यादव, शिवपुरी
3- कन्हैया राम लोधी, अशोकनगर
4- देवेन्द्र शर्मा, ग्वालियर
5- अजय टंडन, दमोह
6- गुरमित सिंह, रीवा(सिटी)
7, सुभाष गुप्ता शहडोल
8- मिथलेश जैन, कटनी(सिटी)
9- गुमान सिंह ठाकुर, कटनी(ग्रामीण)
10- राजकुमार खुराना, सिवनी
11- वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, डिंडौरी
12- विश्वेश्वर भगत, बालाघाट
13- कैलाश मिश्रा, भोपाल(शहर)
14- अरुण श्रीवास्तव, भोपाल (ग्रामीण)
15- रतन सिंह ठाकुर, सीहोर
16- नारायण सिंह, राजगढ़
17- सुनील शर्मा, बैतूल
18- कपिल फौजदार, होशंगाबाद
19 मनोज राजानी- देवास
20- वीरेन्द्र सिंह, वड़बानी
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.