• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore CAA NRC Protests: MP Indore Citizenship Act CAA Protests Today News Indore; People Gathered In Khajrana Dargah Indore

इंदौर में नागरिकता कानून के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, संविधान बचाओ के नारे लगाए

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
खजराना में तीन सौ से ज्यादा लोग विरोध में शामिल  हुए। - Dainik Bhaskar
खजराना में तीन सौ से ज्यादा लोग विरोध में शामिल हुए।
  • सीएए और एनआरसी के विरोध में खजराना, संयोगितागंज, मल्हारगंज, चंदन नगर, बंबई बाजार में प्रदर्शन
  • विरोध स्वरूप खजराना में आधे दिन का बंद रखा गया, सुरक्षा में 600 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात

इंदौर. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन हुए। हाथों में तिरंगे लिए संविधान बचाओ के नारों के साथ बड़ी संख्या में लोग खजराना के दरगाह मैदान में जमा हुए। विरोध स्वरूप खजराना क्षेत्र में आधा दिन का बंद रखा गया है।


सीएए और एनआरसी के विरोध में सोमवार सुबह खजराना, संयोगितागंज, मल्हारगंज, चंदन नगर सहित 6 स्थानों पर कुछ संगठनों ने प्रदर्शन कर पुलिस-प्रशासन के अफसरों को ज्ञापन सौंपा। हाथों में तिरंगा लिए इन लोगों ने संविधान बचाओ के नारे लगाए। सभी समुदाय के लोगों ने इसमें शिरकत कर देश में एकता और अखंडता की बनाए रखने की कही। मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ संत समाज ने इसमें शामिल हुए। सीएए और एनआरसी के खिलाफ चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किए। विरोध स्वरूप राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक, शांतिपूर्ण तरीके से बात रखने पर कोई रोक नहीं है। फिर भी एहतियात के चलते 700 जवान तैनात किए थे।