• Hindi News
  • National
  • Indore News Mp News Do Not Trust Phone Messages And E Mail If You Want To Avoid Cyber Crime

सायबर क्राइम से बचना हो तो फोन मैसेज और ई-मेल पर भरोसा न करें

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सायबर क्राइम के शिकार होने से बचना है तो किसी भी अनजान एसएमएस, ई-मेल या फोनकॉल पर सहज भरोसा नहीं करें। इस तरह का हर दूसरा संदेश फर्जी हो सकता है।

डीबी स्टार इंदौर

यह कहना है शहर के सायबर एक्सपर्ट शकील अंजुम का। वे 2016 से सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम चला रहे हैं. उन्होंने ऑनलाइन करीब एक लाख लोगों को सायबर क्राइम से अवेयर किया है। ठगी के शिकार 200 से अधिक लोगों की मदद भी की है। शकील ने डीबी स्टार को बताया कि ठगी के शिकार लोगों की खबरें मीडिया में आने के बाद ऑनलाइन ठगी करने वाले अपना पैटर्न बदल लेते हैं।

जगदीश करेलवाल के पास मैसेज आया कि देश की एक नामी कंपनी ने फ्री रिचार्ज का ऑफर दिया है। उन्होंने बिना देरी किए लिंक पर क्लिक किया और अपने डेबिट कार्ड से पेमेंट कर दिया। जब फोन रीचार्ज नहीं हुआ तो कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। जवाब मिला कि कंपनी की तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं है।

मेल भेजकर जाल बिछाया

एक निजी कंपनी में कार्यरत विनय थूलवाल के बैंक खाते से 22 हजार रुपए निकल गए। यह राशि कहां गई, यह वे पता नहीं कर पाए। उन्होंने सायबर विशेषज्ञों से चर्चा की। इसमें निकलकर आया कि आखिर गलती विनय की ही थी। उन्हें क्रेडिट कार्ड बनवाना था, इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन सर्च कर जानकारी जुटाई। यही से ठग सक्रिय हो गए।

नेट सर्चिंग के दौरान प्रलोभन में न फंसे

हम नेट पर अक्सर अपनी रुचि अनुसार सर्चिंग करते हैं। इसका रिकॉर्ड कंपनियों के पास जाता है और फ्रॉड करने वाले भी इस पर नजर रखते हैं। ऐसे में वे आपकी दिलचस्पी को ध्यान में रखकर ही मेल-मैसेज भेजते हैं। इस प्रलोभन में लोग फंसकर ठगे जाते हैं। इस तरह धोखाधड़ी के शिकार होने वालों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। -हेमराज सिंह चौहान, सायबर एक्सपर्ट

इस तरह के मेल आएं तो थोड़ा सतर्क हो जाएं

 सिबिल स्कोर ठीक करिए और लीजिए लाखों का लाेन?

 एप्रुवड यूअर पर्सनल लोन। बस एक क्लिक पर।

 ऑफर का लाभ लेने के लिए अभी रीचार्ज करिए।

 आपका सिबिल स्कोर बढ़ गया, देखने को यहां क्लिक करें।

 मैंने तो रीचार्ज कर लिया, आप भी करके लीजिए फायदा।

 फ्री मूवी टिकट जीतने के लिए यहां क्लिक करें।

 यूअर एप्लीकेशन प्रोसीड आदि।

खबरें और भी हैं...