बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण की रक्षा करना हर नागरिक का दायित्व है। इसी दिशा में एक पहल करते हुए उड़ान द हेबिट्स फाउंडेशन स्कूल के स्टूडेंट्स ने पृथ्वी को पर्यावरण के प्रतिकूल संसाधनों से मुक्त कर हरी-भरी वसुंधरा बनाने का प्रण लिया। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पर्यावरण के अनुकूल तिरंगे बनाए और इसमें एक बीज लगाया है। इसे स्वतंत्रता दिवस के पश्चात अपने घरों के बगीचों में रोपित करेंगे। स्टूडेंट्स ने अपनी पुरानी पुस्तकों को दूसरे स्टूडेंट्स के साथ साझा की बात कही। इन संकल्पो को पूरा करने के मकसद से विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। इसमें सुहानी यादव को कैप्टन और वेदिका आगरकर को वाइस कैप्टन बनाया गया। विशेष अतिथि सोनिया हजेला ने कहा कि बच्चों के छोटे-छोटे योगदान अतुल्य भारत में विशेष योगदान दे सकते हैं। अर्पिता बैनर्जी ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। संचालन ऋचा गोंडल ने किया और आभार किरण साहू ने माना।