इंदौर | आनंद उत्सव शिविर 16 अगस्त से होगा। दी आर्ट ऑफ़ लिविंग के इस शिविर में श्री श्री रविशंकर वेबकास्ट के माध्यम से योग, प्राणायाम, सुदर्शन क्रिया और ध्यान सिखाएंगे। यह कार्यक्रम दी आर्ट ऑफ़ लिविंग के कंचनबाग, पिपल्याहाना सचिदानंद नगर और एच.आई.जी. सहित सभी सेंटर्स पर होगा।