स्व. श्री रमेशचंद्र अग्रवाल के जन्मदिन पर रक्तदान का आयोजन

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गोसेवा, गोपूजन एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम भी हुआ

इंदौर. भास्कर समूह के पूर्व चेयरमैन स्व. श्री रमेशचंद्र अग्रवाल का जन्मदिन 30 नवंबर को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दैनिक भास्कर ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कैम्पस और भास्कर कार्यालय में रक्तदान का आयोजन किया गया। रक्तदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। करीब 150 लोगों ने रक्तदान किया।

 

\"े\"

 

वहीं केसरबाग रोड स्थित अहिल्या माता गोशाला पर अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति, वैश्य संगठनों एवं गोशाला प्रबंध समिति सहित विभिन्न संगठनों की मेजबानी में सुबह 10 गोसेवा, गोपूजन एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ।

 

समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, संजय बांकड़ा, किशोर गोयल सहित अनेक अतिथियों ने स्व. अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। माहेश्वरी, जैन, नीमा, खंडेलवाल, नागर चित्तौड़ा, विजयवर्गीय, पोरवाल, मेड़तवाल आदि समाजों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

 

अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अरविंद बागड़ी, महामंत्री राजेश बंसल, गोशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, सीके अग्रवाल तथा वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने बताया रमेशजी की प्रेरणा से शहर के अग्रवाल, वैश्य समाज के बंधु तथा गोभक्तों ने संकल्प लिया कि वे मांगलिक प्रसंगों में गोवंश के गोबर से निर्मित सामग्री का ही उपयोग करेंगे।