- छिंदवाड़ा में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, बस स्टैंड पर खड़े युवक को ट्रक ने चपेट में लिया
Dainik Bhaskar
Aug 15, 2019, 11:23 AM ISTछिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक को बाइक सवार की टक्कर और दूसरा युवक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को शाम छिंदवाड़ा के खजरी वार्ड निवासी रवि मर्सकोले रक्षाबंधन में गिफ्ट देने के लिए अपनी बहन को मोबाइल दिलाने पैदल जा रहा था कि गुलमोहर लान के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी, उछलकर सडक पर गिरने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान गुरुवार को सुबह अस्पताल में मौत हो गई।
दूसरा हादसा बुधवार को रात स्थानीय बस स्टैंड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने किनारे खडे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से ट्रक के पिछले पहियों में आकर युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नही हो सकी है।