पेटलावद. स्कूल बाल मेले का शुभारंभ पालक ने किया।
पेटलावद | सफलता विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल में बाल दिवस पर बच्चाें के लिए मेला लगाया गया। शुभारंभ अभिभावक सुरेश पाटीदार ने फीता काटकर किया। बाल मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाए। इसके अतिरिक्त बच्चों ने मनोरंजन के साधन व विभिन्न गेम्स का आयोजन भी किया। इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्था संचालक गोपाल चौधरी, प्राचार्य अतुल मेहता, उप प्राचार्य दीपेश गुप्ता, प्रधानाध्यापिका रवीना परमार, रवि परमार, हर्षिता मुलेवा एवं स्टाफ ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।