- Hindi News
- National
- Khandwa News Mahadevgarh Patrol Leaves Paliwal Stopping The Release Of Both Sages By Not Having A Hair Diary
महादेवगढ़ संरक्षक पालीवाल छूटे, केस डायरी न आने से दोनों संतों की रिहाई अटकी
महादेवगढ़ में अशोक पालीवाल ने प्रत्याशी कौशल मैहरा के साथ आरती की।
भास्कर संवाददाता | खंडवा
महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल गुरुवार को जमानत पर छूटे। जबकि गाजियाबाद के डासना मठ के संत जितेंद्रनाथ एवं भावेशानंद की केस डायरी पेश न होने से उनकी जमानत पर सुनवाई नहीं हुई। दोनों संत फिलहाल जेल में हैं।
गौरतलब है पुलिस ने सोमवार को तीनों ही लोगों को गिरफ्तार किया था। तीनों के खिलाफ जावर व पदमनगर में एक-एक एवं कोतवाली में दो प्रकरण दर्ज थे। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया था। शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट दर्ज प्रकरण में किसी प्रकार के आजीवन कारावास या मृत्युदंड का प्रावधान नहीं होने पर जमानत का लाभ दिया। जमानत मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी मेहरा समर्थकों के साथ जिला जेल पहुंचे। जहां पालीवाल को जिला जेल से लेकर समर्थक महादेव गढ़ मंदिर पहुंचे। जहां पर पूजा-अर्चना कर पालीवाल समर्थकों के साथ घर गए।