जिले में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए एकता पंचायत का नवाचार करेंगे। इस एकता पंचायत में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की मोहल्ला कमेटियां बनाएंगे। जिसमें हर समाज वर्ग के प्रबुद्ध लोगों को जोड़कर सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देंगे। यह बात जिले के नवागत एसपी भगवत सिंह बिरदे ने थाना छीपाबड़ में पत्रकारों से चर्चा में कही। एसपी का कार्यभार संभालने के बाद श्री बिरदे बुधवार को पहली बार थाना छीपाबड़ का निरीक्षण करने पहुंचे। ॉ
पत्रकारों से चर्चा में एसपी श्री बिरदे ने कहा कि कानून व्यवस्था कायम करना, अपराध एवं अपराधी पर अंकुश लगाना प्राथमिकता में शामिल है। जनता से सीधा संवाद कायम करने पुलिस के विभिन्न कार्यक्रम करेंगे। जिसमें एकता पंचायत शामिल है। इस एकता पंचायत का नवाचार जिले में करेंगे। यह एकता पंचायत पुलिस से जुड़ी ग्राम एवं नगर रक्षा समिति से अलग कार्य करेगी। इस पंचायत में हर पंचायत एवं नगर के वार्ड में कमेटी बनाएंगे। इसमें हर समाज के लोगों को शामिल किया जाएगा। जिले की कमान संभालने के बाद एसपी भगवत सिंह बिरदे ने छीपाबड़ थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकार्ड रूम, बैरक, हवालात, कम्प्यूटर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओपी राजेश सुल्या, टीआई राजेश साहू, सब इंस्पेक्टर मनोज उइके एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
एसपी सिंह