सरकारी वाहन छोड़कर कलेक्टर बाइक से निरीक्षण पर निकल पड़े। मूंदी में निरीक्षण के दौरान वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। उन्होंने यहां करीब 20 मिनट तक प्रत्येक वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान वह आरसीएच कार्यालय पर ताला देख भड़क गए और अपने मोबाइल से बंद कमरे का फोटो लिया। अकाउंटेंट की जानकारी लेकर बीएमओ को एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर के जाते समय अकाउंटेंट भावेश माहेश्वरी केंद्र आए और कलेक्टर से निवेदन किया लेकिन उन्होंने कहा देरी से आए हो एक दिन का वेतन तो कटेगा। कलेक्टर के आने की जानकारी लगते ही वे केंद्र पहुंचे और ताबड़तोड़ कमरे का ताला खोला। इसके बाद कलेक्टर के जाते समय से अकाउंटेंट माहेश्वरी से निवेदन किया, और कहा सर मैं यहां आ गया था। लेकिन कलेक्टर ने कहा गलती की है वेतन तो कटेगा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गढ़पाले ने लेब में रखे उपकरण को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही लेब के बाहर लगे बिजली के बोर्ड को बदलने का कहा। इसके अलावा लेबर रूम छोटा नजर आने पर उन्होंने खंड विस्तार प्रशिक्षक ऑफिस की दीवार तोड़कर लेबर रुम का विस्तार करने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर सभाकक्ष के पास टेंपो स्टैंड बना हुआ है। आवाजाही व शोर-शराबा होने से मरीजों को परेशानी होती है। इस पर बीएमओ डॉ. शांता तिर्की ने कलेक्टर से इसे अन्य जगह पर शिफ्ट करने का आग्रह किया। इस पर कलेक्टर ने जल्द स्टैंड हटवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बात भी की।
20 मिनट में देखे सभी वार्ड , बीएमओ ने बताई समस्याएं
देरी से पहुंचे आरसीएच अकांउटेट ने हाथ जोड़कर कलेक्टर से निवेदन किया।
अस्पताल की व्यवस्थाएं अपडेट रखें, हमेशा शिकायतें मिलती हैं
कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बीएमओ डॉ. तिर्की से कहा अस्पताल की व्यवस्था अपडेट रखें। मूंदी सामुदायिक केंद्र की शिकायतें हमेशा मिलती रहती है। कोई भी कर्मचारी विलंब से नहीं आए इसका खासतौर पर ध्यान रहे। इस दौरान बीएमओ ने उन्हें स्टाफ की कमी बताई।
10 किमी तक चलाई बुलेट, रास्ते भर निरीक्षण भी किया
मूंदी के बाद कलेक्टर विशेष गढ़पाले पुनासा ब्लॉक की पंचायतों में चल रही योजनाओं का जायजा लेने भगवानपुरा पहुंच गए। यहां उन्होंने गांव में चल रहे तालाब, सीसी रोड़, स्कूल, आंगनवाड़ी, मध्यान्ह भोजन और बच्चों से भी बातचीत की। कु़छ स्थानों पर चार पहिया नहीं जा पा रहा था तो उन्होंने सीईओ मनीष भारद्वाज के साथ बुलेट पर बैठकर भ्रमण किया। इस दौरान सरपंच मल्ला सिंह एवं अन्य अफसर मौजूद थे। कलेक्टर ने पुनासा जनपद के जलवा, कौदबार, भगवानपुरा, अटुद ओंकारेश्वर क़ा दौरा किया और शाम 6 बज़े पुनासा में समीक्षा बैठक भी ली। बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा के अधूरे कामों को पूरा किए जाने को लेकर उपयंत्रियों से चर्चा की और कहा की 28 फरवरी तक कार्य पूर्ण नहीं होने पर वेतन काटा जाएगा । जिला पंचायत सीईओ नागेन्द्र सिंह ने कहा आचार संहिता के पूर्व पूर्ण कार्यों के बिल पूरे कर लें।