खलवाड़ी मोहल्ले से चारण मोहल्ले की सड़क पर कीचड़ हो जाने से लोगों को आने-जाने में हो रही दिक्क्त।
...इधर, भुगतान नहीं होने से रुक गया झोपाली मार्ग का काम
भास्कर संवाददाता | सेंधवा
भुगतान नहीं हो पाने से गोई-झाेपाली मार्ग का निर्माण तीन-चार माह बंद रहा। ठेकेदार ने बेस और कुछ किमी डामरीकरण करने के बाद काम बंद कर दिया था। बिल की कुछ राशि मिलने के बाद जून माह से काम शुरू किया गया। हालांकि बारिश के चलते डामरीकरण नहीं किया जा रहा। इससे कीचड़ के कारण लोग परेशान हैं। रोड से गोई-झोपाली मार्ग पर मड़गांव, मंदिल, लवाणी, पिसनावल और झोपाली सहित अन्य गांव के लोगों का आना-जाना रहता है। बारिश के चलते दोपहिया वाहन चालक गिर जाते हैं।
पिसनवाल गांव के पास रोड पर कीचड़ होने वाहन चालक परेशान।
बारिश होने से डामरीकरण नहीं किया जा सकता

ठेकेदार द्वारा गोई-झोपाली मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। बारिश होने से डामरीकरण नहीं किया जा सकता। इसलिए झोपली के आगे पुलिया बनाई जा रही है। -एमएस चंदेरी, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, सेंधवा
पांच साल पहले मंडी निधि से मंजूर हुआ था प्रस्ताव
कृषि उपज मंडी सेंधवा में इस मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया था। मंडी निधि से 5 साल पहले रोड स्वीकृत भी हुआ था। टेंडर भी होने वाले थे लेकिन बाद में प्रस्ताव निरस्त हो गया था। इसके बाद किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
शासन को भेजा प्रस्ताव

रामरहीम कॉलोनी से चारण मोहल्ला तक 1.5 किमी मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। मंजूरी मिलने पर इसका निर्माण किया जाएगा। -ग्यारसीलाल रावत, विधायक, सेंधवा
16 किमी रोड का होगा निर्माण
गोई से झोपाली मार्ग की लंबाई 16 किमी है। इसमें से 11.50 किमी हिस्से में अर्थवर्क किया जा चुका है। वहीं पुराने एबी रोड से लवाणी तक करीब 5 किमी में डामरीकरण भी किया जा चुका है। अक्टूबर माह में ठेकेदार ने किए गए काम के बिल लगाए थे लेकिन भुगतान नहीं हो पाने से नवंबर 2018 से काम बंद कर दिया। जून माह से काम शुरू किया गया। फिलहाल अर्थवर्क किया जा रहा है। रोड की निर्माण लागत 10 करोड़ 95 लाख रुपए है। इस पर 3.75 मीटर में डामरीकरण होगा। साइड पटरी मिलाकर रोड की कुल चौड़ाई 7.50 मीटर होगी।