छात्रा लापता, युवक पर अपहरण का केस दर्ज
भास्कर संवाददाता | सेंधवा
नागलवाड़ी स्कूल जाने के लिए घर से निकली खापरखेड़ा गांव की नाबालिग छात्रा लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार खापरखेड़ा निवासी कक्षा 12वीं की छात्रा 2 जुलाई सुबह 10.30 बजे नागलवाड़ी स्थित स्कूल गई थी। शाम को जब वो घर नहीं लौटी तो छात्रा का पिता स्कूल गया। स्कूल बंद मिला। खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला। छात्रा के साथ पढ़ने वाले उसके चचेरे भाई ने तिरी गांव निवासी कमल पिता मुनीम भीलाला के साथ देखने की बात कही। उसने बताया छात्रा के पास बैग भी था। परिजनों ने आशंका जताई कि कमल छात्रा को शादी के लिए बहला-फुसलाकर ले गया होगा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
डॉ. भदाणे मानवाधिकार संगठन प्रदेश सहायक सचिव नियुक्त
भास्कर संवाददाता | सेंधवा
सामाजिक संस्था केंद्रीय मानवाधिकारी संगठन के चेयरमैन मिलिंद दहीवले नई दिल्ली ने शहर के डॉ. जितेंद्र भदाणे को संस्था का मध्यप्रदेश का सहायक सचिव नियुक्त किया है। पवन पंवार, राजश्री भदाणे, अविनाश ढिवरे, नरेंद्र राठौड़, हरीश वाडीले अंजड़, हिमांशु मालाकार, रोशन पाटिल, कमल चावड़ा, श्रवण राठौड़, देवेंद्र सोनावणे ने हर्ष व्यक्त किया।