उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित करते समाजजन।
भास्कर संवाददाता | करही
श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर जैन स्थानकवासी कांफ्रेंस मप्र शलखा द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों का दो दिनी परिचय सम्मेलन इंदौर में हुआ। इसमें पूरे देश से समाज के युवक-युवतियां, अभिभावक व समाजजन मौजूद थे। राजेश डोसी ने बताया परिचय सम्मेलन में कुल 710 प्रविष्टियां आई थी। इसमें करीब 480 युवक-युवतियाें ने सहभागिता की। परिचय सम्मेलन को पूरी तरह से डिजिटल रूप में किया गया। इसके लिए एक विशेष एप भी तैयार किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए जैन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश प्रचार मंत्री विशाल बागमार को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी समाजजनों ने स्वच्छता, यातायात के नियमों का पालन करने व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर के संदीप डाकोलिया, रूपेश जैन, जितेंद्र खीवंसरा आदि मौजूद थे।