आनंद क्लब... दिव्यांगों के साथ मनाया उत्सव
सनावद | मप्र शासन के अध्यात्म विभाग के तहत संचालित आनंद क्लब सनावद सिटी के सदस्यों ने दिव्यांग, शारीरिक व मानसिक रूप से असमर्थ मरीजों के बीच पहुंचकर असमर्थता दिवस मनाया। सदस्यों ने मरीजों को आनंदित जीवन जीने का संकल्प दिलाया। लोगों के जीवन में तनाव दूर कर खुशियां बांटने व समाज में सकारात्मक माहौल बनाकर आनंद उत्पन्न करने के उद्देश्य से किए गए कार्यक्रम में सदस्यों ने कुष्ठ रोग निवारण केंद्र में दिव्यांगजनों व असमर्थजनों को गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से उत्साह बढाया। इस दौरान जाकिर हुसैन अमि, दीपक पगारे व अन्य मौजूद थे।
मिशन इंद्रधनुष... बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली
बलवाड़ा | मप्र स्वास्थ्य विभाग व मप्र शिक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के प्रचार प्रसार के लिए निजी विद्यालय के बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली। धर्मेंद्र राघव ने बताया रैली में कक्षा तीसरी से 5वीं तक के 100 विद्यार्थी शामिल थे। बच्चों ने जागरुकता नारे लगाकर टीकाकरण की जानकारी दी। आशीष मोयदे, दीपिका तिवारी, धर्मेंद्र राघव, प्रिया फूलमाली, कृष्णा पंवार, अविनाश रोकड़े व राकेश कतिजा शामिल थे।