श्री गुरुद्वारा साहेब में गुरमत विचार आज, सजेगा विशेष कीर्तन दरबार
खरगोन | श्री गुरुद्वारा साहेब में गुरुवार को गुरमत विचार, विशेष कीर्तन दरबार और कीर्तन दिवान सजाया जाएगा। श्री गुरुसिंघ सभा मीडिया प्रभारी परविंदरसिंह चावला ने बताया सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देवजी के विचारों को समाजजनों के बीच फैलाने व उन्हें आत्मसात कराने के उद्देश्य से श्री गुरुसिंघ सभा इंदौर 1 से 28 फरवरी तक जनजागरण कर रहा है। उसी कड़ी में श्री गुरुद्वारा साहेब में यह कार्यक्रम रखा है। इसमें तरनजीतसिंह एवं ज्ञानी गगनदीपसिंह लुधियाने वाले सुबह 8.30 से 9.30 एवं रात 7 से 8 बजे तक विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन करेंगे। कमेटी के प्रधान सरदार इंद्रजीतसिंह चावला, तिंदरसिंह सैनी, हरभजनसिंह भाटिया, गुरदयालसिंह भाटिया, जोगिंदरसिंह छाबड़ा, स्त्री सत्संगत जत्थे के प्रमुख त्रिलोचन कौर चावला, रानू सैनी आदि ने संगत से धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।