तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ
महेश्वर (बिजनेस न्यूज)| लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिनी वार्षिक खेलकूद का श्री राजराजेश्वर मंदिर से से मशाल रैली निकालकर शुभारंभ किया। स्कूल प्रबंधक प्रीति अश्विन पाटीदार, प्राचार्य आशुवेंद्रसिंह राजपूत, पंडित चेतन महंत गिरि ने मशाल प्रज्वलित कर स्काउट गाइड के साथ विद्यार्थियों की रैली निकाली। मुख्य अतिथि पैरामाउंट एकेडमी कसरावद के प्राचार्य अखिलेश पाटीदार व विशेष अतिथि विक्रम यादव वॉटर स्पोर्ट्स सेकेट्री खरगोन थे। नर्सरी से 12वीं तक के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर स्तर के विद्यार्थियों के लिए दौड़, रिले रेस, लेमन रेस, डास बॉल, चेयर रेस, खो खो, वॉलीबॉल, कबड्डी,चॉकलेट रेस आदि हुई। मुख्य अतिथि ने खेलों का महत्व बताया। प्रबंधक व प्राचार्य ने अतिथियों का आभार माना।