कथा... भंडारे के साथ हुआ सात दिनी श्रीमद् भागवत कथा का समापन
बड़वाह | नगर के महात्मा गांधी मार्ग स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर में राधा-कृष्ण अष्टमी से शुरू हुई सात दिनी श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार को हवन पूजन व भंडारे के साथ समापन हुआ। इस दौरान नपाध्यक्ष प्रीति राय व प्रतिनिधि अनिल रॉय भी मंदिर पहुंचे। जहां दोनों ने भागवत महापुराण का पूजन-अर्चन कर धर्म लाभ लिया। मंदिर में कथा वाचक आचार्य चंद्र प्रकाश शास्त्री के मुखारबिंद से भागवत कथा का श्रवण किया। विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। कथा के अंतिम दिवस हवन, पूजन कर आरती की गई। इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें नगर सहित आसपास के श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।